लखनऊ

चलती कार में लगी अचानक आग

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के आशियाना में मंगलवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जल गई। हालांकि, चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचा ली। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय के मुताबिक, तेजी खेड़ा मानक नगर निवासी धर्मेंद्र त्रिपाठी मंगलवार को दिन में अपनी कार से गोमतीनगर जा रहे थे। रमाबाई चैकी के पास अचानक कार से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि धर्मेंद्र गाड़ी रोकते कार में आग लग गई। धर्मेंद्र ने किसी तरह कार रोकी और गाड़ी से बाहर निकल कर खुद को बचाया। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, छानबीन के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी बंगला बाजार चैराहे पर चलती कार में अचानक आग लग गई थी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement