लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से गोमतीनगर इलाका शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक करीब 5000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। गोमतीनगर में कुल 226 कंटेनमेंट जोन हैं।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से गोमतीनगर इलाका शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक करीब 5000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मौजूदा समय में गोमतीनगर में कुल 226 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, इंदिरानगर में फिलहाल 198 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां अब तक करीब 3000 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक, दोनों इलाकों में ज्यादा जांचें होने से कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं। इनके मुकाबले शहर के दूसरे इलाकों के लोग कम जांचें करवा रहे हैं।
राजधानी में फिलहाल 2000 से ज्यादा सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 200 कंटेनमेंट जोन को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है। ये ऐसे इलाके हैं, जहां दो या इससे अधिक सक्रिय संक्रमित हैं। इस मामले में भी गोमतीनगर पहले पायदान पर हैं। यहां करीब 50 इलाके ऐसे हैं, जहां दो या इससे अधिक सक्रिय संक्रमित हैं। इसी तरह इंदिरानगर में 40 अतिसंवेदनशील कंटेनमेंट जोन हैं। -वेब
लखनऊ का गोमती नगर बना सबसे बड़ा हाॅटस्पाॅट इलाका
