लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार रात तक 1160 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, नौ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सविलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8963 लोगों के सैंपल लिये गए। स्वस्थ होने वाले मरीजों के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक रही।
शनिवार को गोमती नगर में जहां 74 वहीं इंदिरानगर में 62 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा आशियाना 35, आलमबाग 47, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 35, हसनगंज 18, हजरतगंज 42, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 52, अलीगंज 25, जानकीपुरम 29, महानगर 26, कैंट 22, चैक 41, चिनहट 48, नाका 14, विकासनगर 20, कृष्णानगर 20, बाजारखाला 21, मोहनलालगंज 10, सरोजनीनगर 23, काकोरी 11, कैसरबाग 12, फैजाबाद रोड 27, गोसाईगंज 21, तेलीबाग 28, वृंदावन 20, विभूतिखंड 20, सुशांत गोल्फ सिटी 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाए गए। -वेब
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी
