खेल

किंग्स इलेवन पंजाब को मात देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की खास तैयारी

Kings XI

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच खेला जाना है. दिल्ली ने जीत हासिल करने के लिए खास तैयारी की है.
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर देखने को मिलेगी. 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था. दिल्ली की टीम अपने पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.
टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छा प्लान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ’किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबले से पहले प्लानिंग और रिसर्च अच्छे से की है. लेकिन आईपीएल में सारी टीमें बहुत ही मजबूत है.’
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल की गलतियों से सीख मिलने का दावा किया है. कोच ने कहा ’पिछले साल की गलतियों से टीम को सीख मिली है. इस साल जो लक्ष्य है अगर खिलाड़ी 100 फीसदी मेहनत करते हैं और जो प्लान है मैदान पर उसको निभाते है तो
दिल्ली की टीम में इस साल अश्विन और रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम के पास पहले ही शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, पंत, रबाडा, अमित मिश्रा जैसे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. -वेब