मुंबई। बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिनकी कंगना रणौत अक्सर आलोचना करती हुई नजर आती हैं। इनमें से एक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं। कंगना रणौत अक्सर दीपिका पादुकोण की आलोचना और उन पर कटाक्ष करती रहती हैं। इस बार ड्रग्स को लेकर उन्होंने दीपिका पर निशाना साधा है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद से कंगना रणौत लगातार ट्विटर के जरिए इस मुद्दे को उठा रही हैं। साथ ही ड्रग्स का सेवन करने को लेकर कई सितारों पर निशाना भी साध चुकी हैं। अब कंगना रणौत ने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण को हाई सोसाइटी की अमीर स्टार किड बताते हुए उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। -वेब
कंगना रनौत ने अब दीपिका पर किया कटाक्ष
