लखनऊ

लखनऊ-अयोध्या हाई वे पर सड़क दुर्घटना में 2 की मौत

Lucknow Ayodhya, Highway

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाई वे पर दिलोना मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक डीसीएम पहले से खड़े ट्रक में भिड़ गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। डीसीएम में लदे बारह मवेशियों की भी मौत हुई है।
मवेशियों से भरी डीसीएम गुरुवार की रात संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही थी। यह पशु संतकबीरनगर के नरायन बाजार स्थित पशु बाजार से खरीदे गए थे। गुरुवार की रात करीब एक बजे हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के दिलौना मोड़ के पास डीसीएम पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई। डीसीएम में चार लोग अगले हिस्से और दो लोग ऊपर बैठे थे। इनके अलावा आठ भैंस, एक गाय और नौ बछड़े भी लदे थे। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन से वाहन को सीधा करवाकर मृतक और घायलों को बाहर निकलवाकर बनीकोडर भेजवाया। इसमें उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी वाहन चालक 42 वर्षीय असलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदोई के काशीपुर के गोलू, धनाखेड़ा के अनिल, उन्नाव के मोहम्मदपुर के मोहित, उन्नाव के ही रामचन्द्र और मनोज घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से अनिल पुत्र सुरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा छह भैंस और छह बछड़ों की मौत हो गई। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement