सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीनू यादव (32) ने रविवार सुबह खुदकुशी कर ली। उनका शव कॉलेज परिसर स्थित आवास के कमरे में पंखे से लटकता मिला। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस जांच कर रही हेै। वहीं परिजनों ने ससुरालियों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया है।
प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया, मूलरूप से कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के पटेलनगर रामादेवी के रहने वाले डॉ. आरबी सिंह की बेटी डॉ. मीनू यादव सरोजनीनगर में कॉलेज परिसर में बने आवास में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-3 में अपनी मां रामरानी के साथ रहती थी।
मां ने बताया, रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वह बाथरूम में नहाने गई। बाहर निकली तो देखा डॉ. मीनू दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के हुक से फांसी लगा चुकी थी। रामरानी ने कैंची से दुपट्टे के फंदा काटा। मीनू को नीचे उतारा और बेड पर लिटा दिया। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के कई चिकित्सक भी पहुंच गए। वहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। -वेब
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीनू यादव ने की खुदकुशी
