मुंबई। देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार की हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। संजय राउत के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी मुलाकात को लेकर सफाई दी है। फडणवीस ने कहा, ’संजय राउत जी शिवसेना के मुखपत्र ’सामना’ के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।
इससे पहले रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा, ’मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल (शनिवार) देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं।’ उन्होंने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। सीएम उद्धव को इस बैठक के बारे में पता था। -वेब
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की गुपचुप मुलाकात
