डीजी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो महिला के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने पर पत्नी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उसके बाद डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने सफाई दी है। वहीं, सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है।
वीडियो उनकी पत्नी ने उनके गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर बनाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा भड़क गए थे और पत्नी के साथ घर पर मारपीट की है। वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने सफाई दी है कि मैं जहां भी जाता था, वह मेरा पीछा करती थी। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया है और उन्हें गृह विभाग से अटैच कर दिया है।
इसी वीडियो के सामने आने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने घर में पत्नी की बेरहमी से पिटाई की थी। वीडियो को आधार बनाकर पुरुषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे सीएम और गृह मंत्री से शिकायत की थी। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस पूरे मसले पर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मुझे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मैंने मीडिया में खबरें देखी हैं। मेरे पास लिखित शिकायत आएगी, तो कार्रवाई होगी। वहीं, कार्रवाई होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। – वेब
स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो वायरल, पद से हटाये गये
