लखनऊ

लखनऊ से लापता महिला कानपुर में मिली

लखनऊ। कैसरबाग से लापता हुई महिला बुधवार को कानपुर में मिल गई। परिवार ने अपहरण का शक जताया था। पुलिस का दावा है कि अपनी मर्जी से गई थी महिला। लोकेशन ट्रैक करने के बाद पुलिस की एक टीम कानपुर रवाना की गई थी।
मालूम हो कि कैसरबाग की नजीराबाद मार्केट में ननद संग खरीदारी करने आई महिला अपनी बेटी संग मंगलवार को लापता हो गई थी। कैसरबाग कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। परिवार ने अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का दावा किया था।
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र के मुताबिक ठाकुरगंज निवासी रुकइया बेटी संग खरीदारी करने अमीनाबाद आई थी। ननद महविश के साथ वह नजीराबाद स्थित एक दुकान पर पहुंची। जहां सामान पसंद किया। रुपये कम होने पर रुकइया ने ननद को रुपये निकालने के लिए एटीएम सेंटर भेज दिया। कुछ देर बाद ननद के वापस लौटने पर रुकइया दुकान पर नहीं मिली। इसके बाद ननद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement