तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से जल प्रलय जैसे हालात देखने को मिले। हैदराबाद और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ जल सैलाब सा मंजर देखने को मिल रहा है। घुटनों से अधिक तक सड़कों पर पानी है और इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि कार-बाइक तक बह जा रहे हैं। सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कुल मिलाकर शहर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। बारिश के बाद जलजमाव का आलम यह है कि मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर गया है और गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई हैं।
हैदराबाद समेत तेलंगाना के अन्य इलाकों में हुई बारिश के बाद भारी तबाही से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को राज्य में भारी बारिश की वजह से अलर्ट रहने को कहा है। हैदराबाद और कई अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, कई अप्रिय घटना की सूचना भी मिली है। फिलहाल, जान माल की क्षति का आंकड़ा सामने नहीं आया है। -वेब