लखनऊ । राजधानी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर शुक्रवार देर शाम गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती आपर्टमेंट के पास लहूलुहान हालात में मिले। जिन्हें गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस ने अपनी जीप से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि विरामखंड निवासी शिवमनी त्रिपाठी अवसाद में थे, जिसके चलते खुद ही हाथ की नस काट ली। उनके घरवालों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि कोरोना संक्रमण की बात कहकर कॉलेज प्रबंधन पूरी फीस नहीं दे रहा था। जिससे शिवमनी आर्थिक तंगी से भी परेशान थे, लेकिन बात खुलकर किसी के सामने नहीं रख पा रहे थे, जिससे अंदर ही अंदर घुट रहे थे। इसीकारण सुबह वह बिना अपने चश्मे और फोन के घर से निकले थे, देर शाम घरवालों को पुलिस से इस घटना की जानकारी मिली। -वेब
2article
2occurring