पेरिस। पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बच्चों को दिखाए जाने से नाराज एक शख्स ने टीचर को मौत के घाट उतार दिया. उसने पहले अल्लाह हू अकबर के नारे लगाये और फिर टीचर का गला रेत दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर युवक की मौत हो गई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राजधानी पेरिस के एक स्कूल के टीचर सैमुअल ने बच्चों को अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में पढ़ाते हुए पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था, जिससे हमलावर बेहद नाराज था. वह चाकू लेकर पहुंचा और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए टीचर का गला काट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावर ने सरेंडर करने के बजाये पुलिस को ही डराने की कोशिश की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई. -वेब