राज्य

बस और पिकअप वैन में जबरदस्त भिड़ंत, आठ लोगों की मौके पर मौत

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बस की हालत देखकर सभी भौचक्के रह गए। मरने वाले लोगों को बस से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
एसपी जय प्रकाश ने बताया कि शनिवार की शुक्रवार की देर रात रोडवेज बस लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी। इधर पूरनपुर से एक पिकअप वैन जा रही थी। अंधेरा होने के कारण पिकअप वैन रोडवेज बस में जा घुसी। बस और पिकअप वैन की टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ। हादसे के बाद पिकअप वैन पलट कर सड़क के किनारे गिर गई। बस के चीथड़े उड़ गए। बस की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आठ लोगों की जान चली गई जबकि 32 लोग घायल हो गए। आसपास के लोग हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे। पुलिस भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसा देख तुरंत रेस्क्यू के लिए जेसीबी मंगवाई। इसके बाद सभी घायलों को निकाल कर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। मरने वाले लोगों के शव को गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। – वेब