लखनऊ। नगर निगम जोन पांच के आलमबाग और जोन आठ के आशियाना और रायबरेली वृंदावन कॉलोनी में भी डोर टू डोर कलेक्शन को शत प्रतिशत किया जाएगा। कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां लगाई जाएंगी। यह निर्देश रविवार को ग्वारी ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के दौरान नगर आयुक्त ने ईकोग्रीन एजर्नी कंपनी के अधिकारियों को दिए।
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को ईकोग्रीन एनर्जी के कंपनी के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन से कूड़ा कलेक्शन के काम में आई रुकावट को देखते हुए रविवार को नगर आयुक्त ने गोमती नगर स्थित ग्वारी ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कचरा प्रबंधन के काम में किसी तरह की अड़ंगेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। – वेब