लखनऊ

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की फिर हुई बत्ती गुल

लखनऊ के आशियाना इलाके में सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर बाद स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हो गई। इस वजह से कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एल,डी, सेक्टर-के, एल सहित आसपास के इलाकों में लोग अंधेरे में रहे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना उपकेंद्र से संचालित कई इलाकों में सोमवार दोपहर बाद स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हो गई। इस वजह से कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एल,डी, सेक्टर-के, एल सहित आसपास के इलाकों में लोगों को खासी परेशानी हुई। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि मीटर तक सप्लाई आती रही, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ी।
इसकी वजह से लोगों को बिना किसी बकाया के बिजली संकट झेलना पड़ा। सप्लाई बंद होने की शिकायत लेकर उपकेंद्र पहुंचे उपभोक्ताओं को कर्मचारी ने बकाया बिल बताकर वापस लौटाते रहे। उपकेंद्र पहुंचे उपभोक्ताओं ने कहा कि उनका बिल कोई बकाया भी नहीं था। इसके बाद बावजूद शाम से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement