नई दिल्ली। चीन के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का मुकाबला करने पर काफी हद तक बैठक में ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पोम्पियो ने ट्विटर पर कहा, भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के लिए तैयार। ’स्वतंत्र और मजबूत, और समृद्ध राष्ट्रों से बने स्वतंत्र और खुले इंडो पैसिफिक के लिए एक साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए हमारे भागीदारों के साथ जुड़ने के अवसर के लिए आभारी।’
बातचीत के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी ओशन भी पोम्पेओ के साथ हैं। पोम्पेओ की यात्रा से पहले विदेश विभाग ने कहा कि केवल दो वर्षों में तीसरी यूएस-भारत 2 ़ 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता का आयोजन दोनों देशों द्वारा साझा राजनयिक और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए दी गई उच्च-स्तरीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अपनी भारत यात्रा के दौरान, पोम्पेओ और एरिजोना रणनीतिक मामलों के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद वे श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे। ट्रम्प प्रशासन के दौरान एक राज्य सचिव द्वारा पोम्पियो की भारत में ये चैथी यात्रा है। वह हाल ही में टोक्यो में क्वाडिलेटरल मीटिंग के दौरान जयशंकर से मिले थे।
राजनयिक भाषा में 2 ़ 2 वार्ता, दो देशों के बीच एक संवाद का प्रतीक है। भारत इस तरह की बातचीत ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ भी करता है, लेकिन यह केवल अमेरिका के साथ मंत्री स्तर की वार्ता होती है। बातचीत का फोकस भारत-प्रशांत क्षेत्र और भारत का पड़ोस होगा। -वेब