लखनऊ। चिनहट के लौलाई गांव में बड़ी संख्या में कटिया से बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। बिजली विभाग का टेक्निकल ग्रेट-2 कर्मचारी अमित पाण्डेय के साथ लगभग दर्जनभर कर्मचारियों बिजली कनेक्शन की जांच करने के लिए भेजा गया था। मौके पर कई घरों में कटिया से कनेक्शन चलता पाया गया। कर्मचारियों ने केबल काट दिया। सभी का नाम-पता दर्ज करने लगे। इसपर गांव के लोग एकजुट हो गए। पहले तो विरोध किया।
इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उनको समझाने की कोशिश की लेकिन मामला बढ़ गया। अमित पाण्डेय को घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। सिर में काफी चोट आई है। उसे सिर से खून निकलने लगा। उसके साथ अन्य कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। -वेब