उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई है। बताया जा रहा है कि फील्ड पर रहने के कारण कमिश्नर संक्रमित पाए गए हैं। पांडेय के परिवार में उनके बेटे और पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
डॉक्टरों की सलाह पर परिवार समेत कमिश्नर होम आइसोलेशन में हैं। जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर और उनके बेटे और पत्नी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है। बता दें कि लखनऊ में कोरोना अभी भी अनियंत्रित बना हुआ है।
हालांकि, 17 सितंबर से कोरोना संक्रमण की दर में कमी भी आई है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के एक दिन में 2 हजार 277 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश मों कोरोना का रिकवरी रेट 92 फीसदी के आसपास हो गई है। कमिश्नर के अलावा प्रदेश में योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। -वेब