लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया. मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि वे किसी का भी समर्थन करेंगी, लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी. इसके साथ ही मायावती ने ये भी स्पष्ट किया है कि बीजेपी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है. मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने ये भी कहा है कि वो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकतीं, क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती.
मायावती ने साफ किया बीजेपी के साथ न तो उनका गठबंधन है और न ही वो उनके साथ चुनाव लड़ेंगी. मायावती ने साफ किया कि बीजेपी से उनकी पार्टी की विचारधारा नहीं मिलती, ऐसे में उनके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परेशान किया गया है. -वेब