विदेश

हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर भड़के चीन ने दी आंख निकालने की धमकी

भड़के चीन ने अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा को ’आंखें’ निकाल लेने की धमकी दी है। इन पांचों ही पश्चिमी देशों ने चीन के विरोधियों को हॉन्ग कॉन्ग में सांसद नहीं चुने जाने के लिए नए नियम बनाने की आलोचना करने के लिए ’फाइव आइज’ गठबंधन बनाया है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा ने चीन से कहा है कि वह अपने नए नियमों को वापस ले।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि वे चीन के मामलों से दूर रहें। चीनी विदेश मंत्रालय के वुल्फ वॉरियर कहे जाने वाले लिजिआन ने कहा, ’पश्चिमी देशों को सतर्क रहना चाहिए अन्यथा उनकी आंखों को निकाल लिया जाएगा।’ चीनी प्रवक्ता ने कहा, ’चीन कभी कोई परेशानी नहीं खड़ा करता है और न ही किसी चीज से डरता है।’ -वेब