लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के गोमतीनगर विस्तार में रहने वाली एक विवाहिता ने महिला डॉक्टर निकिता अग्रवाल उनके पति वरुण अग्रवाल, देवर और सास के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि निकिता से उसकी दोस्ती थी। उसके बाद उसके पति ने एफबी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती की। फिर धोखे में रखकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और अब पूरा परिवार ब्लैकमेल कर रहा है। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति खाड़ी देश में व्यवसाय करते हैं। वह यहां गोमतीनगर विस्तार में रहती है। पीड़िता ने बताया कि डॉ. निकिता से उनकी दोस्ती थी। फोन पर और एफबी पर उनसे बातचीत होती थी। इसके बाद उनके पति वरुण अग्रवाल ने एफबी से ही दोस्ती की। चैटिंग होने लगी। वरुण ने कई बार मिलने के लिए बहाने से अगल-अलग स्थानों पर बुलाया। वहां बातचीत के दौरान ही उसने चाय अथवा खाने में नशीली दवा मिला दी। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। जानकारी होने पर जब विरोध किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगी। यह बात जब उसने डॉ. निकिता को बताई तो उन्होंने भी कोई विरोध नहीं किया और वह भी रुपयों की मांग करने लगी। आरोप है कि इसमें निकिता उनके पति, सास और देवर ने साजिश के तहत उसे फंसाया। -वेब