राज्य

एमएलसी सीट के लिए निर्दलीय समेत कुल 199 उम्मीदवार मैदान में

प्रदेश की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा के लिए चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उच्च सदन में वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा। मतदान की रफ्तार शुरुआत में काफी धीमी रही। सुबह 10 बजे तक ज्यादातर बूथों पर चार से छह फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि 11 बजते-बजते मतदान की रफ्तार तेज होने लगी। गोरखपुर में कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। उधर, फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं। उनके बीच मारपीट होने की खबर है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
12 बजे तक वोटिंग की रफ्तार अच्छी खासी हो गई। इस वक्त तक पीलीभीत में 29.4 फीसदी मतदान हो गया था। बरेली में 28.74 प्रतिशत, बदायूं में 27.58, शाहजहांपुर में 33.56 प्रतिशत, पीलीभीत 29.4 प्रतिशत, मुरादाबाद 28.78 प्रतिशत, रामपुर 27.32 प्रतिशत, अमरोहा 28.89 प्रतिशत, संभल 25.25 प्रतिशत, बिजनौर में 33.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 29.19 प्रतिशत हुआ था।
जिले में 1967 कुलों के लिए बीसलपुर, पूरनपुर, अमरिया और सदर क्षेत्र में सात बूथ बनाए गए हैं। यहां मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने की भी जिम्मेदारी मतदान अधिकारियों को दी गई है। वहीं जिले में सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच कुल 152 मत डाले गए। -वेब