शहला के पिता ने अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। कंगना रनौत ने इस मसले पर शहला के पिता का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, ’देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी जिंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की जिंदगी जीनी है या मूर्खता की ? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।’
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। शहला के पिता अब्दुल रशीद ने दावा किया कि वर्ष 2017 में उनकी बेटी अचानक ही कश्मीर की राजनीति में आ गई थी। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थी। उसके बाद जेकेपीएम में शामिल हुई थी। इस राजनीतिक दल की स्थापना आईएएस अफसर शाह फैसल ने की थी। अब्दुल रशीद ने बताया कि एमएलए इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये के पैकेज की पेशकश की। टेरर फंडिंग मामले में इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं। -वेब