विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की छह सीटों के चुनाव में भाजपा ने चार पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इनमें से तीन पर भाजपा उम्मीदवार जीत गए हैं। वाराणसी में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है।
उधर, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों के चुनाव की मतगणना देर से शुरू हुई। शुरुआती रुझान में इन सीटों पर भी भाजपा उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई। हालांकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में भाजपा ने इस बार मेरठ-सहारनपुर शिक्षक खंड के चुनाव में दिग्गज शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का वर्चस्व तोड़ दिया है।
लखनऊ खंड शिक्षक सीट पर भाजपा के उमेश द्घिवेदी भी जीत दर्ज की है। भाजपा के उमेश ने 3247 मतों से जीत हासिल की है उन्हें पहली व दूसरी वरीयता को मिलाकर कुल 7065 मत मिले। माध्यमिक शिक्षक चंदेल गुट के प्रत्याशी महेंद्र नाथ राय दूसरे स्थान पर रहे। परिणाम की घोषणा सुबह साढ़े चार बजे हुई। -वेब