लखनऊ में पुलिस प्रशासन एक ओर जहां चाइनीज मांझे के खिलाफ रोजाना अभियान चला कर मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है, वहीं राजधानी में पतंगबाजी का शौक रखने वालों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। लखनऊ से आए दो मामलों में पहला मामला हुसैनगंज के से डीएवी कॉलेज के करीब से गुजरने वाले ओवर ब्रिज का है, जहां नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आशीष खुराना (32) पुल पर चढ़ते ही चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए।
इससे उनकी गर्दन कट गई और वाहन अनियंत्रित होने के कारण सड़क पर गिर गए। घटना के बाद उनके हाथ-पैर और गर्दन में मामूली चोट आई। इसी क्रम में दूसरा मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र से आया, जहां नाका थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहित अग्रवाल हैदरगंज से मिल एरिया चैकी के पास स्थित पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मामूली रूप से घायल हो गए। -वेब