दीया मिर्जा हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं. साल 2000 में ब्यूटी पेजेंट मिस एशियिा पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतने के एक साल बाद ही दीया ने बॉलीवुड में कदम रख लिया था. अपनी पहली ही फिल्म से दीया ने युवाओं के दिल में अलग जगह बना ली थी.
दीया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में 9 दिसंबर 1981 को हुआ था. उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन मूल के ग्राफिक्स एंड इंडस्ट्रियल फेयर डिजाइनर-आर्किटेक्ट थे. दीया की मां दीपा बंगाली थीं. जब दीया साढ़े चार साल की थीं, तो उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया.
बाद में दीया की मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से शादी की. अपने सौतेले पिता के सरनेम को दीया ने अपनाया. दीया ने पढ़ाई-लखिाई हैदराबाद से ही हुई है.
2001 में दीया ने एक्टर आर माधवन के साथ ’रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 19 साल पहले 19 साल की उम्र में दीया ने अपनी ये पहली फिल्म की थी, और अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोरात स्टार बन गई थीं. -वेब