नाथीखेड़ा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने बल्लेबाज रमाकांत 29 व अमन 24 रन की सहायता से 103 रन बनाने का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मंगतखेड़ा टीम की शुरुआत काफी खराब रही। इसके बाद भी बल्लेबाज अंकित सिंह की 43 रनों की शानदार पारी की बदौलत अंतिम 12वें ओवर में मैच जीत लिया । अंकित को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तौरा की टीम ने 74 रन बनाए। बैगांव की ओर से रोहित ने चार और शाहरुख ने दो विकेट हासिल किए । बैगांव की टीम 11वें ओवर में 64 रनों पर ही सिमट गई। तौरा टीम विजेता बनी। बैगांव की ओर से गेंदबाज रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अमित दीक्षित और पंकज सिंह ने अंपायर की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान आयोजकों में शामिल राजेश, सुनील, नरेश, धनंजय, रंजीत, सुनील व वीरपाल सहित अन्य लोगों ने मौके पर मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। -वेब