लखनऊ में कोरोना के रोजाना 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। नए वायरस से निपटने के लिए अधिकारी सजग हो गए हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक विदेश यात्रियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इसके लिए विदेश की यात्रा कर लखनऊ लौटे 50 यात्रियों का ब्योरा मिला है। इसमें यात्रियों का ब्यौरा और मोबाइल नम्बर है। इस सूची को कोविड कंट्रोल रूम को उपलब्ध करा दी गई है। कंट्रोल रूम से यात्रियों का पता आदि खोजा जाएगा। जिन जिलों के यात्री होंगे वहां के सीएमओ को अवगत करा दिया जाएगा। इसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। इन यात्रियों के संपर्क में आने वालों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इन सभी को 28 दिनों के लिए क्वॉरंटीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तो ब्रिटेन की फ्लाइट तो नहीं आ रही है। पर, दूसरे देशों की यात्रा से लौटे लोगों को लेकर भी चैकसी बढ़ा दी गई है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक विदेश यात्रा से लौटे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सर्विलांस एवं कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग टीमों को विदेश यात्रा से आने वालों का पता लगाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घर-घर स्क्रीनिंग करने वालों को भी ऐसे लोगों को पता लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 से अधिक टीमें इस काम में लगाई गई हैं। -वेब