लखनऊ। सुभाष छात्रावास के बाहर हुए धमाके से दहशत फैल गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके से बम के हिस्से बरामद किए। पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे की है। विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल कोर्ट के पास बम की आवाज आई। इस दौरान तीन युवकों को बम फोड़ का भागते हुए देखा गया। अचानक हुए धमाकों से छात्रों में दहशत फैल गई।
प्रॉक्टर ने बताया कि वह बाहर निकले तो दो बाइकों पर तीन युवक भाग रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। उसके बाद तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। -वेब
सुभाष छात्रावास के बाहर बम धमाके से दहशत
