सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे एक्टर्स ने ’तांडव’ वेब सीरीज में काम किया है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस वेब सीरीज को लेकर विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है। भाजपा के विधायक राम कदम ने रविवार को अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुंबई में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अमेजन दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। अपने ट्विटर हैंडल के पर उन्होंने लिखा कि सोमवार को भाजपा अमेजन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें चेतावनी देगी कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करें। इसके बाद कंपनी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ’जूता मारो आंदोलन’ चलाया जाएगा। -वेब
वेब सीरीज ’तांडव’ ने मचाया बवाल एफआईआर दर्ज
