लखनऊ

छेड़छाड़ रोकथामः लखनऊ शहर के चुनिंदा स्थानों पर लगाये जायेंगे ड्रोन कैमरे

Lucknow Commissioner

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के महिला सुरक्षा के दावों पर लगातार सवालिया निशान छोड़ते जा रहे थे। ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक नई पहल की है। इस पहल के अंतर्गत शहर के चुनिंदा चुनिंदा स्थानों पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जाएंगे। ये छेड़छाड़ के दौरान घटना स्थल की तस्वीर सीधे कंट्रोल रूम भेजेंगे। जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर सीधे शोहदों पर तुरन्त कार्रवाई कर सके।
लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हॉल में आयोजित एक वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने महिला सुरक्षा के क्षेत्र में यूपी पुलिस और यूपी सरकार द्वारा उठाए गए सभी अहम कदमों के बारे में बताया। उन्होंने छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट टीम की तरफ से शुरू की जा रही पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में 200 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व स्नेचिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इन स्थानों पर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जाएंगे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement