लखनऊ

लूटपाट के बाद मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या

Murder at Bakshi Ka Talab

लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी गांव में स्थित ऐतिहासिक रण बाबा महादेव मंदिर में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा जमकर लूटपाट की गई और मंदिर में रहने वाले बाबा फकीरे दास (80) सिर पर वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बाबा करीब 15 साल से यहां रह रहे थे। यह स्थान काफी एकांत में पड़ता है। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर हृदयेश कठेरिया, एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement