26 जनवरी के दिन राजपथ पर निकलने वाली परेड के साथ साथ किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड भी चर्चा में है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले 55 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लीड कर रहे किसानों के संगठनों भी इस बार 26 जनवरी पर दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के जरिए इस परेड पर रोक लगाने की केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की कोशिश नाकाम हो चुकी है और अब गेंद पूरी तरह से दिल्ली पुलिस और सरकार के पाले में है, जो लगातार इस कोशिश में हैं कि किसान संगठन किसी तरह इस परेड के आयोजन को स्थगित कर दें, किसान न केवल अपनी बात पर डटे हुए हैं, बल्कि इस परेड को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां करने में भी जुटे हुए हैं। ऐसे में हो सकता है कि इस बार 26 जनवरी पर दिल्ली और देश की जनता को दो-दो परेड देखने का अवसर मिल जाए। किसानों की ट्रैक्टर परेड आकर्षण किसी लिहाज से कम न हो, इसके लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है। -वेब
26 जनवरी को किसान भी निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, देखने को मिलेगी दो-दो परेड
