राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। शुक्रवार की देर रात भी उनकी हालत अचानक खराब हो गई। डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल की जांच की। दवाई देने के आधे घंटे के बाद वे थोड़े स्टेबल हुए। बिहार से रांची आने के बाद पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे। बेटी मीसा भारती और दामाद दोपहर से ही राजद सुप्रीमो की सेवा में जुटे रहे।
इधर, शनिवार को भी राबड़ी देव अपने पति लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंची। वे 10ः32 बजे रिम्स पहुंची। शुक्रवार देर रात 12ः40 बजे पेइंग वार्ड से निकलने के बाद सपरिवार होटल रेडिसन ब्लू चली गई थी। वहां से आज सुबह बगैर नाश्ता किए रिम्स पहुंची है। बताया गया कि वे लालू के साथ नाश्ता-भोजन करेंगी। तेजस्वी यादव ने लालू की हालत सीरियस बताते हुए कहा कि लालू बहुत तकलीफ में हैं। उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। -वेब
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी
