लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को एलडीए के जेई सहित 34 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यह अब तक की बड़ी गिरावट है। करीब 20 दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। करीब 6 दिन से मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे बना हुआ है। शुक्रवार को 135 मरीज डिस्चार्ज हुए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 6970 सैंपल लिए गए। उधर, लंबे समय के बाद एलडीए में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। अवर अभियंता, जेई रितुराज के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नई बिल्डिंग के चैथे तल को खाली कराकर सैनिटाइज किया गया। इस तल पर अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र के अलावा एसके अग्रवाल और नवनीत कुमार शर्मा का भी कार्यालय है। सचिव पवन गंगवार ने इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन की भी समीक्षा की है। -वेब
लखनऊः सबसे बड़ी गिरावट मात्र 34 लोग मिले पाॅजिटिव
January 23, 2021
4 Views
1 Min Read

You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.