टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ’द कपिल शर्मा शो’ फरवरी में ऑफ एयर होने वाला है. इसकी जानकारी मिलने के बाद से फैंस काफी निराश हो गए हैं. दुनियाभर के करोड़ों लोगों को हंसाने वाला ये कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जा रहा है. फैंस का मानना है कि कपिल शर्मान दोबारा पापा बनने वाले हैं, इसलिए वो शो से ब्रेक ले रहे हैं. आने वाले महीनों ने एक और बेबी को जन्म देने वालाी हैं.
कमेडियन कपिल शर्मा शुरुआती तीन महीने अपनी पत्नी और बेबी के साथ रहना चाहते हैं. उनके एक बेटी अनायरा भी है, जो अभी बहुत छोटी हैं. फैंस के साथ एक चैट सेशन में कपिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वह एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे. एक फैन ने कपिल से पूछा,ष्क्या द कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है ?’ इस पर कपिल ने कहा, ’सिर्फ एक छोटा ब्रेक है.’ -वेब
फरवरी में लेंगे कपिल शर्मा ब्रेक
