विदेश

ब्रिटेन का नया कोरोना वायरस 70 देशों में फैला

डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि यह वायरस ज्यादा घातक है क्योंकि पुराने वायरस के बजाय यह काफी तेजी से फैलता है। हालांकि संगठन ने बताया कि दुनिया में संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले 15 फीसदी कम हुए हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष रद्द किए गए कान फिल्म समारोह को इस वर्ष जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि समारोह को लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जा सके। कान के आयोजकों ने घोषणा की कि इस साल का समारोह अपने नियत समय से करीब दो महीने बाद 6-17 जुलाई को होगा। -वेब