क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ, कौशल विकास केंद्र और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को आयोजित मेगा रोजगार मेले में 810 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में आयोजित रोजगार मेले में करीब 43 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिविर लगाकर अभ्यर्थियों का चयन किया। चयन प्रक्रिया के लिए हाई स्कूल पास, स्नातक और आईटीआई अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
करीब 3000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। चयन प्रक्रिया के बाद विभिन्न पदों को लेकर कंपनियों का पैकेज 10,000 रुपए से लेकर 15000 महीने के बीच रहा। अभ्यर्थियों का कुछ कंपनियों ने टेस्ट लिया तो कुछ का साक्षात्कार के जरिये चयन किया गया। -वेब
810 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों ने किया चयन
