मड़ियांव थाना क्षेत्र के अलीगंज सेक्टर क्यू निवासी 46 वर्षीय मैथ्यू और उनकी पत्नी लूसी ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह जानकारी होने पर पुलिस पहुंची। दोनों शव को कमरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती पड़ताल में सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज में डूबे होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मूल रूप से केरल के रहने वाले मैथ्यू परिवार के साथ सेक्टर क्यू में रहते थे। उनका इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार था। एक बेटी है जो लंदन में रहती है।
शुक्रवार देर शाम वो वापस घर पहुंचे। इसके बाद से आसपास के लोगों ने घर के अंदर से कोई आहट नहीं सुनी। सुबह दंपती बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर दाखिल हुए तो अंदर दोनों के शव मिले।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मैथ्यू का कारोबार घाटे में चल रहा था। इस व्यापार को पटरी पर लाने के लिए उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। -वेब
कर्ज में डूबे व्यवसायी ने की आत्महत्या
