लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के समिट बिल्डिंग स्थित माई बार के गेट पर रविवार देर रात नशे में धुत लड़के और लड़कियों ने जमकर मारपीट की। जबकि घटना से आधा घंटा पहले बिल्डिंग में बार प्रबंधकों और पुलिस ने बैठक की थी। इसमें बार के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए गए थे।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, रात 11 बजे के करीब समिट बिल्डिंग स्थित माई बार के गेट पर विवाद हुआ। इसमें एक युवक को दो युवतियों ने मारना शुरू कर दिया। इसी बीच युवक ने युवती को धक्का दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जब तक पुलिस पहुंचती मारपीट करने वाले भाग गए।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, समिट बिल्डिंग में बाहर के मारपीट करने वाले आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मदद ली जा रही है। -वेब
माई बार के गेट पर लड़के और लड़कियों की मारपीट
