देश

अब लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी. आरटीअ से जुड़ी 18 सेवाएं अब ऑनलाइन हो गईं हैं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि आरटीओ की ओर से दी जाने वाली कई जरूरी सेवाएं डिजिटल कर दी गईं हैं.
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ’नागरिकों को सुविधाजनक और बिना परेशानी के सेवाएं देने के लिए, मंत्रालय नागरिकों को कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संपर्क रहित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकताओं के बारे में बताने के लिए, मीडिया और व्यक्तिगत नोटिस के जरिए व्यापक प्रचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करेगा’ -वेब