पीलीभीत के तीन युवक सीमा पार कर नेपाल घूमने गए थे। जहां पर किसी बात पर भारतीय नागरिकों की नेपाल पुलिस की बहस हो गई। इस पर नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक भारतीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव नेपाल के अस्पताल में है। वहीं, एक युवक अपनी जान बचाकर भारत की सीमा में आ गया। तीसरे युवक की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की टीम समेत पीलीभीत पुलिस में हड़कंप मच गया। इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। -वेब
बार्डर पर नेपाल पुलिस की गोली लगने से एक भारतीय युवक की मौत
