लखनऊ

डाॅक्टर की हीरे व नीलम की अंगूठी चोरी

लखनऊ। विवेकानंद अस्पताल के ओटी में ऑपरेशन करने गईं डॉक्टर के बैग से हीरे व नीलम की दो अंगूठियां चोरी हो गईं। पीड़िता ने महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विवेकानंद अस्पताल की डॉ. सुरम्या पांडेय परिसर के ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे वह ऑपरेशन करने ओटी में गईं तो अपनी हीरे व नीलम की दो अंगूठी उतारकर बैग में रख दीं। फिर ओटी के लेडीज रूम में बैग रख दिया।
डॉ. सुरम्या पांडेय शाम चार बजे ओटी से निकलीं तो उनके बैग से दोनों अंगूठियां चोरी हो गईं थीं। उन्होंने महानगर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement