राज्य

कोरोना वायरस उछाल के बीच कई राज्यों में सख्ती

कोरोना वायरस के मामलों में फिर से उछाल के बीच महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी में नई गाइडलाइंस प्रभावी हैं। कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगा है। एक तरफ जहां कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा दिन-पर-दिन बढ़ रहा है, अब केसेज में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। देशभर में ऐक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंचने वाली है। कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है। कई जिले कोरोना की एक और बड़ी लहर से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को वहां की सरकार ने निजी ऑफिसों, ड्रामा थियेटर्स और ऑडिटोरियम्स में एक सीमा से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है। नई गाइडलाइंस 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगी। -वेब