लखनऊ, जेएनएन। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस ने रविवार को संक्रमण के शतकों की हैट्रिक लगा दी है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन सौ से ज्यादा नए संक्रमित पाए जाने से लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 761 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 147 नए संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, सोमवार को कोई मौत नहीं हुई। होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से कुल 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। रविवार को भी 141 पाजिटिव मरीज पाए गए थे। वहीं, शनिवार को 115 नए संक्रमित मिले थे। लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में फिर फीवर डेस्क को सक्रिय करने का निर्देश जारी कर दिया है।
एसीएमओ डा. एमके सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा पाजिटिव वह लोग निकल रहे हैं, जो किसी अन्य पाजिटिव के संपर्क में आए हैं। बाहरी राज्य के लोगों से स्थानीय में संक्रमण की चेन बनती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस एवं कांटैक्ट ट्रेसिंग की टीमें बहुत तेजी से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उनके नमूने ले रही हैं। पाजिटिव मरीजों के क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की टीमों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। -वेब
कोविड 19, संक्रमण के शतकों की हैट्रिक
