देश

बदमाशों ने दिनदहाड़े छुड़ाया अपने साथी को

नई दिल्ली। बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को उसके साथियों ने दिल्ली में दिनदहाड़े छुड़ा लिया है। पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई इस घटना के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई है। मुठभेड़ में जो बदमाश मरा है, उसका नाम रवि है। इसपर कई मुकदमे दर्ज थे। जो घायल हुआ है उसका नाम अविनाश है। ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि पूरी वारदात बृहस्पतिवार को 12 बजकर 30 मिनट की है। इस दौरान बदमाशों को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से 12 गोलियां चलाई गई हैं। फिलहाल बदमाशों की स्कोर्पियों कार को पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस नामी बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई थी। इसी दौरान यहां पर कार से आए बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद कुलदीप को कस्टडी से छुड़ाने के लिए बदमाश गेट नम्बर 7 से पैदल बाहर भाग निकले। यह भी जानकारी सामने आई है कि अस्पताल के बाहर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी और उससे फरार हो गए। वहीं, सूत्रों की मानें तो एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया है और एक घायल हुआ है। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया है। 5 से 8 बदमाश कुलदीप को छुड़ाने आए थे। अब पुलिस कुलदीप समेत सभी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। -वेब