मनोरंजन

अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित

दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के ब्लड कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि की है। अनुपम ने किरण के हेल्थ अपडेट को साझा करते हुए बताया कि वह रिकवर हो रही हैं। अनुपम ने लोगों से सलामती की दुआ करने की अपील की है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किरण खेर के चाहने वालों को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ति हैं। इस खबर ने सिनेमा की दुनिया से लेकर राजनीतिक महकमे में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां फैन्स और समर्थक किरण की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं उनके पति और दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर किरण खेर का हेल्थ अपडेट दिया है।
अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, श्यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह ना फैले। मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से पीड़ित है। वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अधकि मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी।’
अपने नोट में अनुपम खेर ने आगे लिखा है, ’हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि किरण की देखरेख में बहुत ही बेहतरीन डॉक्टरों की टीम है। वह हमेशा से फाइटर रही है और लड़ती है।’
अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है। उनके दिल में हमेशा प्यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं। अनुपम लिखते हैं, ’आप अपनी दुआओं में किरण के लिए अपना प्यार ऐसे ही भेजते रहे। वह ठीक है और रिवकर कर रही है। हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं।’ अनुपम खेर से पहले भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ से प्रेसिडेंट अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस में किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि 68 साल की ऐक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं और उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया -वेब