राज्य

बहुबली मुख्तार अंसारी यूपी पुलिस के हवाले

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किया जा रहा है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद यूपी पुलिस अंसारी को लेकर निकल गई। मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में बिठा दिया गया है। अंतिम समय में गेट बदला, 2 नंबर से बाहर निकाला गया। इसके बाद अंसारी की बांदा यात्रा शुरू हो गई।
यूपी के बांदा से पहुंचने वाली टीम में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, छह एएसआई, 20 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल, पीएसी की एक प्लाटून, जीपीएस से लैस वज्र वाहन, 10 पुलिस वाहन, डॉक्टर और एंबुलेंस शामिल है। -वेब