कैटरीना ने लिखा, ’मेरा कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. मैं सभी प्रोटेकॉल्स का पालन कर रही हूं. साथ ही डॉक्टर्स की सलाह मान रही हूं. मैं सभी से आग्रह कर रही हूं, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी के साथ और प्यार के लिए शुक्रिया. आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.‘
बता दें, इससे एक दिन पहले कैटरीना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, ’सभी तरह के बचाव और ख्याल के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. इसके साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताई गई दवाइयां ले रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.’ -वेब
अक्षय के बाद अब कैटरीना भी कोरोना पाॅजिटिव
